Chhattisgarh

नक्सलवाद पर सख्त रुख: उपमुख्यमंत्री शर्मा बोले – आत्मसमर्पण करने वालों को सम्मान, बाकी पर जारी रहेगा ऑपरेशन

नक्सलवाद पर सख्त रुख: उपमुख्यमंत्री शर्मा बोले – आत्मसमर्पण करने वालों को सम्मान, बाकी पर जारी रहेगा ऑपरेशन

जगदलपुर। बस्तर प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद पर सरकार की स्पष्ट नीति रखते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनका स्वागत सम्मानपूर्वक किया जाएगा, लेकिन जो हिंसा के रास्ते पर बने रहेंगे, उनके खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


“एक पल की भी ढिलाई नहीं, ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे”

मीडिया से बातचीत में विजय शर्मा ने कहा,

“सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को लाल कालीन बिछाकर स्वीकार कर रही है, लेकिन जो नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ आर्म्ड फोर्सेज बिना रुके अभियान चलाएंगे। इस लड़ाई में किसी को भी एक मिनट आराम का वक्त नहीं है।”

उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले समय में नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा अभियानों को और अधिक तेज और रणनीतिक बनाया जाएगा।


बस्तर दौरे में समर्पित नक्सलियों से की मुलाकात

  • उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बीजापुर और सुकमा के दौरे पर पहुंचे।
  • यहां उन्होंने आत्मसमर्पण कर चुके माओवादियों से संवाद किया और उनका हालचाल जाना।
  • साथ ही सरकार द्वारा पुनर्वास और रोजगार से जुड़ी योजनाओं की जमीनी हकीकत की समीक्षा की।
  • विजय शर्मा ने पुनर्वास केंद्रों में चल रहे रोजगारमुखी प्रशिक्षण और जीवन सुधार योजनाओं को सराहा।

नक्सल नीति – ‘सरेंडर करो या कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहो’

सरकार का रुख अब दो टूक है –
✔ आत्मसमर्पण करने वालों को मुख्यधारा में सम्मानजनक पुनर्वास
✔ हिंसा पर अड़े रहने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रहेंगे


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *