Chhattisgarh

Raipur News: पीएम मोदी के स्वागत को राजधानी सजधज कर तैयार, 12 सांस्कृतिक थीम पर सजेंगे चौक-चौराहे, सीएम साय ने की तैयारियों की समीक्षा

Raipur News: पीएम मोदी के स्वागत को राजधानी सजधज कर तैयार, 12 सांस्कृतिक थीम पर सजेंगे चौक-चौराहे, सीएम साय ने की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और राज्य के 25वें वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा और सजावट की तैयारियां तेज हो गई हैं। नया रायपुर के प्रमुख चौक-चौराहों को सांस्कृतिक थीम पर सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अंतिम रूप से आवश्यक निर्देश दिए।


पीएम मोदी पांच बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। वे कुल पाँच प्रमुख आयोजनों में शामिल होंगे:

  • सत्य साई अस्पताल में लगभग 2500 बच्चों से मुलाकात
  • नए विधानसभा भवन का लोकार्पण, जिसमें सभी दलों के विधायक मौजूद रहेंगे
  • ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन – जहाँ आदिवासी समाज के 14 ऐतिहासिक विद्रोहों का चित्रण प्रदर्शित किया गया है
  • प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के नए भवन का शुभारंभ
  • राज्योत्सव से जुड़े अन्य कार्यक्रमों में उपस्थिति

सड़कें होंगी सांस्कृतिक थीम से सराबोर

संस्कृति विभाग के प्रमुख विवेक आचार्य के अनुसार:

  • राजधानी के 12 प्रमुख चौराहों पर थीम आधारित सजावट की जा रही है
  • प्रत्येक स्थान पर अलग-अलग सांस्कृतिक दल प्रदर्शन करेंगे
  • सरगुजा से लेकर बस्तर तक की लोककला, पारंपरिक नृत्य और आदिवासी संस्कृति प्रदर्शित होगी
  • पीएम के रूट और रुकने तक ये प्रस्तुतियां जारी रहेंगी

राज्योत्सव में बॉलीवुड कलाकारों का जलवा

5 दिवसीय राज्योत्सव के दौरान मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खास श्रृंखला भी तैयार की गई है:

तारीखकलाकार / कार्यक्रम
1 नवंबरराज्य अलंकरण समारोह व भजन गायक हंसराज रघुवंशी
2 नवंबरप्लेबैक सिंगर भूमि त्रिवेदी
3 नवंबरगायक आदित्य नारायण
4 नवंबरसंगीतकार एवं गायक अंकित तिवारी
5 नवंबरप्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर

साथ ही प्रदेश के उभरते कलाकार भी 15 से 20 लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।


मुख्यमंत्री का संदेश

तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और आदिवासी गौरव को इस बार बड़े स्तर पर देश और दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *