Chhattisgarh

भिलाई में गुंडागर्दी का तांडव: महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार और पुलिस को पीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में गुंडागर्दी का तांडव: महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार और पुलिस को पीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़)। भिलाई में कानून व्यवस्था को चुनौती देती हुई एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। परिवार के साथ फिल्म देखने गई एक महिला से छेड़छाड़ करने के बाद दबंगों ने उसके पति और बेटे को सरेआम पीट दिया। इतना ही नहीं, शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया गया। यह पूरा मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।


सीट बदलने के बहाने छेड़छाड़, फिर शुरू हुई मारपीट

22 अक्टूबर की रात दुर्ग निवासी महिला अपने पति और बेटे के साथ सूर्या मॉल स्थित सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंची थी। इसी दौरान कथित ट्रांसपोर्टर सुजीत साव ने सीट बदलवाने के बहाने महिला के साथ अभद्र हरकत की। विरोध करने पर आरोपी थिएटर से बाहर निकलते ही महिला के पति व बेटे पर टूट पड़े।


पुलिस पहुंची तो उन पर भी हमला

पीड़िता की सूचना पर स्मृति नगर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। मॉल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया।


थाने में भी की दबंगई, 3 पुलिसकर्मी घायल

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर थाने लाया, लेकिन वहां भी उन्होंने हंगामा मचाया और पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान

  • एक पुलिसकर्मी का हाथ फ्रैक्चर हो गया,
  • एक की उंगली टूट गई,
  • और एक अन्य जवान घायल हुआ।

मुख्य आरोपी ट्रांसपोर्टर समेत 5 गिरफ्तार, निकाला जुलूस

पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मामले में शामिल 5 लोगों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

  • सुजीत साव (49 वर्ष)
  • सुजीत कुमार (32 वर्ष)
  • शिवपूजन कुमार (20 वर्ष)
  • सागर साव (29 वर्ष)
  • जिगर साव (28 वर्ष)

पकड़े जाने के बाद आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।


क्यों महत्वपूर्ण है यह मामला?

  • सार्वजनिक स्थान पर महिला से छेड़छाड़
  • परिवार पर हमला
  • कानून के रक्षकों – पुलिसकर्मियों पर हमला
  • और आरोपियों की बेखौफ दबंगई

यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि पुलिस तंत्र पर हमला करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *