Chhattisgarh

रायपुर में सनसनी: महिला थाने के बाहर बुजुर्ग ने पी लिया जहर, हालत गंभीर — अस्पताल में भर्ती

रायपुर में सनसनी: महिला थाने के बाहर बुजुर्ग ने पी लिया जहर, हालत गंभीर — अस्पताल में भर्ती

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। महिला थाने के सामने एक बुजुर्ग ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

महिला थाने के बाहर अचानक मच गया हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार, चंगोराभाठा निवासी राजेश श्रीवास (55 वर्ष) शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बैरनबाजार स्थित महिला थाने के बाहर पहुंचा। वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह थाने के बाहर ही उल्टियां करने लगा। जब पुलिसकर्मियों ने नजदीक जाकर देखा, तो उसके हाथ में कीटनाशक की बोतल थी।

थाने के स्टाफ ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस बुलवाकर उसे मेकाहारा अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

“बड़ा धमाका करूंगा…” कहते सुना गया बुजुर्ग को

घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग लगातार कुछ बड़बड़ा रहा था और “मैं बड़ा धमाका करूंगा” जैसे शब्द कह रहा था। इससे थाने के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश श्रीवास लंबे समय से नशे की लत से जूझ रहा था और घरवालों के साथ आए दिन विवाद करता था। पत्नी, बेटा और बहू के साथ रहने वाले राजेश ने पहले भी कई बार आत्महत्या की धमकी दी थी।

टीआई शिवनारायण सिंह ने बताया कि कीटनाशक पीने की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


🔥 महिला थाने के बाहर दूसरी आत्मघाती घटना

गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर माह में इसी महिला थाने के सामने एक विवाहिता ने आत्मदाह कर लिया था।
कैलाशपुरी निवासी महिला अपने पति शिवम गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुरानी बस्ती थाने पहुंची थी, लेकिन उसे महिला थाने भेज दिया गया।

थोड़ी देर बाद उसने थाने के सामने खुद को आग लगा ली। इस घटना के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना के मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

अब उसी थाने के सामने यह दूसरी आत्मघाती कोशिश ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


🔍 पुलिस जांच जारी

कोतवाली पुलिस का कहना है कि फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है।
उसकी मानसिक स्थिति और आत्महत्या के प्रयास की वजह का पता लगाने के लिए परिवार से बयान लिए जा रहे हैं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *