National

गुजरात कैबिनेट 2.0 : रिवाबा जडेजा समेत 25 नए मंत्रियों ने ली शपथ, 16 नए चेहरे शामिल

गुजरात कैबिनेट 2.0 : रिवाबा जडेजा समेत 25 नए मंत्रियों ने ली शपथ, 16 नए चेहरे शामिल

गांधीनगर। गुजरात की राजनीति में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में हुए शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 25 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में हर्ष संघवी ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली। माना जा रहा है कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इस बार के मंत्रिमंडल में 16 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जबकि छह पूर्व मंत्री दोबारा शपथ लेने वालों की सूची में रहे।

ये नेता बने मंत्री

नए मंत्रिमंडल में शामिल प्रमुख नामों में हर्ष संघवी, जीतेंद्र वघानी, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, नरेश पटेल, रिवाबा जडेजा, रमनभाई सोलंकी, दर्शना वाघेला, स्वरूपजी ठाकोर, ईश्वरसिंह पटेल, प्रफुल्ल पानशेरिया, डॉ. मनीषा वकील, त्रिकम छंगा, प्रवीण माली, पी.सी. बरंडा, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजी बावलिया, कौशिक वेकारिया, परषोत्तम सोलंकी, कमलेश पटेल, संजयसिंह महीडा, रमेश कटारा और कनुभाई देसाई शामिल हैं।

इसमें जामनगर ग्रामीण की विधायक रिवाबा जडेजा, जो भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं, ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

पुराने मंत्रियों को भी मिला दोबारा मौका

सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्रिमंडल के 16 में से छह मंत्रियों को फिर से शामिल किया गया है — इनमें हर्ष संघवी, कनुभाई देसाई, प्रफुल्ल पानशेरिया, कुंवरजी बावलिया, ऋषिकेश पटेल और कांतिलाल अमृतिया शामिल हैं।

कैबिनेट विस्तार की पांच बड़ी बातें

  1. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को राज्यपाल को मंत्रियों की नई सूची सौंपी थी।
  2. यह 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद का पहला बड़ा फेरबदल है।
  3. कुल 182 सीटों वाली विधानसभा में अधिकतम 27 मंत्रियों की अनुमति है, जिनमें 25 ने आज शपथ ली।
  4. नई कैबिनेट में युवा और महिला चेहरों को तरजीह दी गई है।
  5. समारोह में भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी ने इसे हाई-प्रोफाइल बना दिया।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *