Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने अधिसूचना की जारी

छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने अधिसूचना की जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य कर्मचारियों और आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए गोवर्धन पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार को रहेगा। इस दिन प्रदेशभर के सभी शासकीय कार्यालय, बैंक और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग, महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर की ओर से इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि गोवर्धन पूजा से एक दिन पहले, 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।

निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत रहेगा अवकाश

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश “निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881” की धारा 25 के अंतर्गत घोषित किया गया है। इसका अर्थ है कि इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में कार्य नहीं होगा।

इस निर्णय से राज्यभर के कर्मचारियों और आम लोगों में खुशी का माहौल है, क्योंकि दीपावली और गोवर्धन पूजा के बीच उन्हें लगातार दो दिन का अवकाश प्राप्त होगा।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *