रायपुर। लंबी सक्रियता के बाद अब दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ से अलविदा कहने लगा है।
इस बार मानसून ने रिकॉर्ड बनाते हुए 28 मई को सुकमा से राज्य में प्रवेश किया था, और करीब 139 दिनों तक सक्रिय रहने के बाद अब कांकेर जिले से इसकी विदाई शुरू हो गई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में रायपुर से और एक सप्ताह के भीतर अंबिकापुर से भी मानसून की रवानगी पूरी हो जाएगी।
☔ बारिश के आंकड़े: बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1579 मिमी
मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसूनी अवधि में राज्य में अब तक 1242 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इसमें सबसे ज्यादा वर्षा बलरामपुर जिले में 1579 मिमी रिकॉर्ड की गई, जबकि कुछ जिलों में औसत से कम बारिश हुई।
सामान्यतः छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई 5 अक्टूबर तक हो जाती है, लेकिन इस बार कांकेर से इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर को हुई है — यानी लगभग 6 दिन की देरी।
फिलहाल परिस्थितियां अनुकूल हैं और अनुमान है कि अगले सात दिनों में मानसून पूरे प्रदेश से विदा ले लेगा।
🌧️ पिछले 24 घंटे: भैरमगढ़ में सबसे ज्यादा 4 सेमी बारिश
पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
- भैरमगढ़ में 4 सेमी,
- बीजापुर में 3 सेमी,
- गंगालूर में 2 सेमी,
- सुकमा और छिंदगढ़ में 1 सेमी वर्षा हुई।
इस दौरान दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.5°C और पेंड्रा रोड का न्यूनतम तापमान 17.8°C दर्ज किया गया — यानी प्रदेश में गुलाबी ठंड की शुरुआत महसूस होने लगी है।
🌤️ आज का मौसम पूर्वानुमान: कुछ जगहों पर हल्की बरसात के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई रेखा फिलहाल कांकेर तक पहुंच चुकी है।
दक्षिणी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है, लेकिन बड़ा परिवर्तन फिलहाल नहीं होगा।
🌦️ राजधानी रायपुर का हाल
राजधानी रायपुर में आज आसमान आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा।
कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 23°C से 32°C के बीच रहेगा।
