Chhattisgarh

क्रिप्टो करेंसी घोटाला: मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर से मिस्टर मिंट के डायरेक्टर को गिरफ्तार, अरबों की ठगी का खुलासा

क्रिप्टो करेंसी घोटाला: मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर से मिस्टर मिंट के डायरेक्टर को गिरफ्तार, अरबों की ठगी का खुलासा

सरगुजा। क्रिप्टो करेंसी से जुड़े घोटाले में मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर से आरोपी युवक बलविंदर सिंह (बल्ली) को गिरफ्तार किया है। यह मामला देशभर के लगभग 1 करोड़ निवेशकों से अरबों रुपए की ठगी से जुड़ा हुआ है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई भेजा गया है, जहां पूछताछ के बाद बड़े खुलासे की संभावना है।


🏢 मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी का मामला

मिस्टर मिंट नामक संस्था ने निवेशकों को लुभाने के लिए फर्जी क्रिप्टो टोकन और कृत्रिम एक्सचेंज बनाए। कंपनी ने सेबी और आरबीआई जैसी नियामक संस्थाओं के नाम पर जाली दस्तावेज दिखाए और निवेशकों को भारी मुनाफे का झांसा दिया।


🌟 सेलिब्रिटी प्रमोशन और फर्जी कंपनी

घोटाले को विश्वसनीय बनाने के लिए कंपनी ने हरभजन सिंह और साइना नेहवाल जैसे सेलिब्रिटी को प्रचार में शामिल किया। साथ ही विडमेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी रजिस्टर कराकर दावा किया गया कि इसे सेबी और आरबीआई से लाइसेंस मिला है।


🚨 गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

  • मुंबई पुलिस की टीम ने अंबिकापुर के बोरीपारा स्थित बलविंदर के घर से उसे गिरफ्तार किया।
  • आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेजा गया
  • जुलाई में रायपुर में बेबीलोन होटल से प्रमोद साहू और राहुल भदोरिया को गिरफ्तार किया गया था।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है।


📞 निवेशक शिकायत हेल्पलाइन

मुंबई पुलिस ने देशभर के निवेशकों से अपील की है कि यदि उन्होंने मिस्टर मिंट में निवेश किया है या कोई जानकारी है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *