रायपुर। छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार पहले के तीन दिनों की जगह पाँच दिनों तक चलेगा। इसकी शुरुआत 1 नवंबर से होगी और उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, समापन समारोह 5 नवंबर को होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति उपस्थित रहेंगे।
🗓️ राज्योत्सव में बदलाव और आकर्षण
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस बार राज्योत्सव को बढ़ाकर पांच दिन किया गया है ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत और प्रदर्शनी अधिक लोगों तक पहुँच सके। आयोजन में राज्य के कला, संस्कृति और लोक परंपराओं को प्रमुखता दी जाएगी।
📰 विपक्ष और वर्तमान सरकार पर टिप्पणी
साथ ही उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जांजगीर में डकैती प्रकरण और अन्य अपराधों में कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विधायक रेत माफिया वसूली, आगजनी और शराब घोटाले जैसे मामलों में शामिल रहे।
विजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रशासन साफ-सुथरी और पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाता है और किसी अधिकारी पर दबाव नहीं डाला गया। उनके अनुसार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल में फर्जी प्रकरण बनाकर अधिकारियों को परेशान किया गया।
✨ राज्योत्सव का महत्व
राज्योत्सव का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना और नागरिकों को सांस्कृतिक सहभागिता का अवसर देना है। इस आयोजन में लोक नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और राज्य की परंपराओं से जुड़े कार्यक्रम होंगे।
