अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा एक कैदी सोमवार दोपहर अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है और फरार कैदी की तलाश तेज कर दी गई है।
🏥 इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल
जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोप में सजा काट रहा कैदी मुकेश कान्त की तबीयत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह वह बाथरूम जाने के बहाने निकला और मौके का फायदा उठाकर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।
🔍 घटना के बाद पुलिस में मचा हड़कंप
कैदी के भागने की खबर मिलते ही अस्पताल और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। मणिपुर थाने में घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार, फरार कैदी की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
🚔 अब तक नहीं मिला सुराग
सोमवार देर रात तक कैदी का कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस का कहना है कि टीमों को अलग-अलग इलाकों में रवाना किया गया है और सीमा क्षेत्रों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
