रायपुर। विदाई से पहले मानसून ने छत्तीसगढ़ में फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार रात से ही रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटे तक बारिश का सिलसिला थमेगा नहीं, जबकि कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
राजधानी रायपुर में भी आज बादल छाए रहेंगे और दोपहर या शाम तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 9 अक्टूबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
☔ कहां-कहां हुई बारिश
बीते 24 घंटों में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सरगुजा क्षेत्र में बौछारें पड़ी हैं।
- नारायणपुर और फरसगांव में सबसे अधिक 6 सेमी बारिश
- हरदीबाजार में 5 सेमी, मूंगेली, धनोरा, मना-रायपुर और देवभोग में 4 सेमी
- रायपुर शहर, अमलीपदर, नगरी और राजिम में 3 सेमी वर्षा दर्ज
अधिकतम तापमान दुर्ग में 31.8°C और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 21°C दर्ज किया गया।
🌬️ क्यों बरस रहा है मानसून
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अभी मध्य भारत तक पहुंची है। साथ ही, पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो 1.5 से 3.1 किमी ऊंचाई पर असर डाल रहा है। इसी कारण छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश की स्थिति बनी हुई है।
🌦️ रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी में आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहेगा। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। तापमान 24°C से 31°C के बीच रहेगा।
🌀 विशेषज्ञों की राय — फिलहाल नहीं विदा होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला के अनुसार,
“अभी छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई की संभावना नहीं है। अगले 3–4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है।”
उन्होंने बताया कि उत्तर छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई अगले 4–5 दिनों में संभावित है, जबकि बस्तर संभाग में एक हफ्ते तक लगातार बारिश के आसार हैं। मध्य छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।
