Chhattisgarh

राजधानी रायपुर में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, दो महिलाओं समेत छह लोग हिरासत में

राजधानी रायपुर में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, दो महिलाओं समेत छह लोग हिरासत में

रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। परशुराम नगर इलाके में एक महिला ने कुछ लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


उपचार के बहाने धर्म परिवर्तन का आरोप

पुरैना निवासी बालका राजपूत ने बताया कि उसकी भांजा बहू रितू की तबीयत तीन महीने पहले खराब हो गई थी। इलाज के लिए वह मायाराम नामक व्यक्ति के पास गई थी। आरोप है कि मायाराम ने रितू से कहा कि अगर वह ईसाई धर्म अपनाएगी तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इसी बहाने उसका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया।
बालका ने यह भी आरोप लगाया कि रितू के जरिए अब उन पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था।


बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे तो मचा हंगामा

रितू के पति ने जब मामी बालका को बताया कि उसकी पत्नी को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है, तो बालका ने तुरंत यह बात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताई।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्य बड़ी संख्या में परशुराम नगर पहुंचे। वहां कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान भारी हंगामा हुआ और पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।


छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मायाराम, किशोर सेनापति, चौधरी बेसरा, आशीष नाग, सिकंदर सिंह, गायत्री यादव और प्रफुल्ला पन्का के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जबकि इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *