Chhattisgarh

सूरजपुर: भाड़ी गांव में अज्ञात बीमारी से हड़कंप, तीन मौतें – दर्जनभर बीमार

सूरजपुर: भाड़ी गांव में अज्ञात बीमारी से हड़कंप, तीन मौतें – दर्जनभर बीमार

सूरजपुर। जिले के ओडगी ब्लॉक के भाड़ी गांव में अज्ञात बीमारी फैलने से दहशत का माहौल है। कुछ ही दिनों में तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को एक ही दिन में दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं।

बीमारों को प्राथमिक उपचार के लिए भाड़ी स्वास्थ्य केंद्र और भैयाथन अस्पताल ले जाया गया है, जबकि गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी का इलाज जारी है और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टर घर-घर जाकर ग्रामीणों की जांच कर रहे हैं और बीमारी के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू होती है, जिसके बाद हालत बिगड़ जाती है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग उल्टी-दस्त की दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *