मुंगेली। शिक्षा के मंदिर को शराब के अड्डे में बदलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बावली स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर ताले से बंद कमरे से भारी मात्रा में शराब बरामद की।
480 पाव शराब और 30 लीटर स्पिरिट जब्त
संभागीय उड़नदस्ता और मुंगेली आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 10 बोरियों में रखे गए 480 पाव ‘गोवा’ ब्रांड शराब और 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जब्त की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी और जिले में खपाने की तैयारी थी। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई बार इलाके के सरकारी स्कूलों से शराब का जखीरा पकड़ा जा चुका है। ऐसे मामलों ने स्कूलों की सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिक्षा मंत्री का बयान
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा – “जहां-जहां शिकायतें मिल रही हैं, वहां कार्रवाई हो रही है। कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाने में माहिर है। इस मामले का भी हमने संज्ञान लिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
