बिलासपुर। प्यार में धोखा, झूठे आरोप और बदनामी… इन सबने मिलकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक युवा इंजीनियर की जिंदगी निगल ली। दिल्ली की गर्लफ्रेंड से बने रिश्ते ने उसे रेप केस तक पहुँचा दिया और जेल से छूटकर घर लौटे महज कुछ दिनों बाद ही उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शनिवार देर रात उसलापुर रेलवे ट्रैक पर उसका शव दो टुकड़ों में मिला, जिसे देख इलाके में सनसनी फैल गई।
नोएडा में नौकरी के दौरान शुरू हुआ रिश्ता
29 वर्षीय गौरव सवन्नी, जो अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट का निवासी था, कुछ साल पहले नौकरी के सिलसिले में नोएडा गया था। वहीं शादी डॉट कॉम के जरिए उसकी जान-पहचान दिल्ली की एक युवती से हुई। रिश्ता गहराया लेकिन जल्द ही हालात बदल गए। युवती ने गौरव पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया।
जेल से छूटे सिर्फ 15 दिन पहले
नोएडा पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। करीब पंद्रह दिन पहले ही वह जमानत पर छूटकर घर लौटा था। लेकिन आरोप और बदनामी का बोझ वह सह नहीं पाया। परिवार ने भी बताया कि घर लौटने के बाद से वह बेहद उदास और तनाव में रहने लगा था।
सुसाइड नोट में लिखा – “प्यार में धोखा खाया”
शनिवार की शाम गौरव ने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें साफ लिखा था – “मैंने प्यार में धोखा खाया है…” इसके बाद वह घर से निकला और देर रात अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया।
परिवार की पीड़ा और पुलिस की जांच
मृतक के पिता अशोक सवन्नी ने कहा कि बेटा ऑनलाइन साइट्स के जाल में फंसकर जिंदगी से हार गया। थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
त्यौहारों के बीच घटी इस आत्महत्या की घटना ने पूरे बिलासपुर को हिला कर रख दिया है।
