Chhattisgarh

रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन प्लांट की सिल्ली गिरी, 6 मजदूरों की मौत, कई गंभीर

रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन प्लांट की सिल्ली गिरी, 6 मजदूरों की मौत, कई गंभीर

रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक निर्माणाधीन प्लांट में अचानक सिल्ली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कई मजदूर मलबे में दबे बताए जा रहे हैं।

मलबे में दबे मजदूरों को निकालने जूझी टीमें

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना अचानक हुआ कि मजदूरों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। पिलेट्स बनाने वाली यूनिट का हिस्सा ढहते ही पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा। एनडीआरएफ, पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभालकर दबे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया।

सीएम साय ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।

प्लांट प्रबंधन का बयान

प्लांट मैनेजमेंट ने कहा कि “हमारे मजदूर हमारे लिए परिवार जैसे हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हर संभव मदद की जाएगी।”

मृतकों की पहचान

  • निर्मलकर मलिक
  • नारायण
  • घनश्याम मनोहर घोरमारे
  • तुलसीराम धुत्त
  • कलीगोटला प्रसन्न कुमार
  • जीएल प्रसन्न कुमार

इलाजरत घायल

  • मौतु यादव
  • दिप्तेंद्र
  • जयप्रकाश वर्मा
  • पवन कुमार
  • चंद्र प्रकाश
  • चकेधार राव

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *