रायपुर। छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए खुशखबरी! स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरे शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 64 दिनों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। अवर सचिव आर.पी. वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दशहरा से लेकर दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश का शेड्यूल तय कर दिया गया है।
🗓 कब-कब रहेंगी छुट्टियां?
- दशहरा अवकाश : 29 सितम्बर 2025 से 4 अक्टूबर 2025 → 6 दिन
- दीपावली अवकाश : 20 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 → 6 दिन
- शीतकालीन अवकाश : 22 दिसम्बर 2025 से 27 दिसम्बर 2025 → 6 दिन
- ग्रीष्मकालीन अवकाश : 1 मई 2026 से 15 जून 2026 → 46 दिन

➡️ इस तरह कुल मिलाकर छात्रों को 64 दिनों का अवकाश मिलेगा।
