जगदलपुर। बस्तर दशहरा का रथ जहां हर साल आस्था और परंपरा का प्रतीक बनकर निकलता है, वहीं इस बार उसके निर्माण स्थल पर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। शराब के नशे में धुत एक युवक सीधे सिरहासार भवन में घुस गया और वहां रखी बिरियानी खाने लगा। यह नजारा देखकर रथ निर्माण में जुटे कारीगर भड़क उठे और युवक को रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान गंगा नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रथ निर्माण स्थल पर जैसे ही कारीगरों ने युवक को बिरियानी खाते देखा, उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया और सबक सिखाने के लिए रस्सी से बांधकर पीटा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दशहरा का रथ बस्तर की आस्था से जुड़ा हुआ है, ऐसे में इस तरह की हरकत बेहद आपत्तिजनक है। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।
