Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6.60 करोड़ रुपए कैश बरामद, हवाला कारोबार से जुड़ाव की आशंका

छत्तीसगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6.60 करोड़ रुपए कैश बरामद, हवाला कारोबार से जुड़ाव की आशंका

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटों की भारी खेप पकड़ी है। रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग स्कॉर्पियो गाड़ी से पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। इस गाड़ी में सवार चार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

चेकिंग के दौरान खुला राज

कुम्हारी थाना क्षेत्र में आज सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो स्कॉर्पियो गाड़ियों को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ियों से नोटों की खेप बरामद हुई। जब पुलिस ने पैसों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो आरोपी कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए। जानकारी मिलते ही डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

हवाला कारोबार की आशंका

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए चारों व्यक्ति गुजरात के रहने वाले हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हुई है, जिसे रायपुर से गुजरात ले जाया जा रहा था और बीच रास्ते में बांटकर खपाने की योजना थी।

आयकर विभाग भी जांच में जुटा

नोटों की बड़ी बरामदगी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। विभाग के अधिकारी पैसों के स्रोत और इनके उपयोग को लेकर जांच कर रहे हैं। साथ ही, यह पता लगाया जा रहा है कि रकम कहां और किसे पहुंचाई जानी थी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *