National

भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि पार्टी से निष्कासित, आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल

भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि पार्टी से निष्कासित, आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल

सिद्धार्थनगर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हाल ही में उनका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद संगठन स्तर पर यह सख्त कदम उठाया गया।

प्रदेश नेतृत्व का निर्णय

प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मामले में जिलाध्यक्ष से शिकायत प्राप्त हुई थी और इस पर गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से भी चर्चा की गई। सभी तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर अग्रहरि को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया गया।

अनुशासन से समझौता नहीं

गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा कि “पार्टी अनुशासन और मर्यादा से कोई भी समझौता नहीं करेगी। संगठन पदाधिकारियों का आचरण जनमानस और कार्यकर्ताओं के बीच आदर्श प्रस्तुत करने वाला होना चाहिए।” इसी सिद्धांत के तहत अग्रहरि के निष्कासन की कार्रवाई की गई है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *