Chhattisgarh

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सीएम साय ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ, कचरा कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सीएम साय ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ, कचरा कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों की स्वच्छता व्यवस्था को समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने खुद उठाई झाड़ू

मुख्यमंत्री साय ने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से खासतौर पर इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वप्रेरणा से जुड़ाव समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि भारत को स्वच्छ बनाया जाए और हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”

स्टालों का किया अवलोकन

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने नगरीय प्रशासन विभाग और अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया, जिनमें शामिल थे:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0
  • सीएसपीडीसीएल और क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
  • कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन संबंधी मॉडल
  • स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल

मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनके आजीविका मूलक कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने “खुशियों का ठेला” के अंतर्गत महिला वेंडर्स को प्रोत्साहित किया और उन्हें ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा के लिए यूपीआई साउंड बॉक्स भी प्रदान किए।

कार्यक्रम में रही बड़ी मौजूदगी

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *