Chhattisgarh

बलरामपुर के एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का आरोप, रायपुर में दर्ज हुआ केस

बलरामपुर के एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का आरोप, रायपुर में दर्ज हुआ केस

रायपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा है। बलरामपुर में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने इसकी शिकायत सीधे सरगुजा रेंज के आईजी से की थी।

मामला रायपुर स्थानांतरित

  • शिकायत मिलने के बाद सबसे पहले अंबिकापुर में जीरो में अपराध दर्ज किया गया।
  • इसके बाद प्रकरण को जांच के लिए रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया।
  • रायपुर के टिकरापारा थाना में एसडीओपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
  • पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा।

क्या है आरोप?

सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता पहले याकूब मेमन के टिकरापारा स्थित घर में किराए पर रहती थी। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी।

  • आरोप है कि इस संबंध का फायदा उठाकर अधिकारी ने दुष्कर्म किया।
  • पीड़िता ने यह भी कहा कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था।
  • पदस्थापना बलरामपुर में होने के बावजूद पीड़िता का वहां आना-जाना बना रहा।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच

चूंकि आरोप एक पुलिस अधिकारी पर लगे हैं, ऐसे में मामले की जांच वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर तय होगी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *