रायपुर। राजधानी रायपुर में नवरात्रि के मौके पर गरबा नृत्य के आयोजनों को लेकर बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने कहा कि गरबा धार्मिक आस्था से जुड़ा नृत्य है और इसमें किसी तरह की फूहड़ता या अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजरंग दल ने आयोजन समितियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं और चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल का कहना
प्रदेश प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में मंदिरों और दुर्गा पंडालों में गरबा नृत्य का आयोजन भक्तिभाव से होना चाहिए। गरबा देवी मां की आराधना और भक्ति की अभिव्यक्ति का माध्यम है, इसलिए आयोजनों में हमारी संस्कृति और परंपरा का ध्यान रखना जरूरी है।
जारी किए गए दिशा-निर्देश
- गरबा नृत्य केवल मंदिर परिसर या दुर्गा पंडालों में ही हो।
- केवल देवी गीत, धार्मिक गीत और जसगीत बजें – फिल्मी या अश्लील गीत वर्जित होंगे।
- प्रतिभागियों को परंपरागत परिधान पहनना अनिवार्य होगा।
- आयोजन रात 12 बजे तक ही समाप्त करना होगा।
- सुरक्षा के लिए समिति हिंदू बाउंसर और कर्मचारियों की ही नियुक्ति करे।
- गैर-हिंदू समाज के लोगों को गरबा में प्रवेश न दिया जाए।
- आयोजन स्थल के आसपास नशाखोरी और मांसाहार की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित हो।
उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर कोई समिति इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करती तो विहिप और बजरंग दल अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान प्रांत और जिले के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
