Chhattisgarh

रायगढ़ हत्याकांड का खुलासा : पड़ोसी ने नाबालिग के साथ मिलकर आदिवासी परिवार की ली जान, चरित्र शंका और पुरानी रंजिश बनी वजह

रायगढ़ हत्याकांड का खुलासा : पड़ोसी ने नाबालिग के साथ मिलकर आदिवासी परिवार की ली जान, चरित्र शंका और पुरानी रंजिश बनी वजह

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर में हुए चार हत्याओं के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने एक नाबालिग के साथ मिलकर पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की थी। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने घर की रेकी की थी। हत्या के पीछे चरित्र शंका और पुराना विवाद मुख्य कारण बताए गए हैं।


खाद के गड्ढे से निकले थे चारों शव

11 सितंबर को ग्रामीणों ने बुधराम उरांव के घर से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली। बाड़ी में बने खाद के गड्ढे से बुधराम उरांव (42), उनकी पत्नी सहोद्रा (37), बेटा अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) के शव बरामद हुए। शवों पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


आरोपी और मृतक के बीच चल रहा था विवाद

जांच में सामने आया कि आरोपी लकेश्वर और बुधराम दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। लकेश्वर, बुधराम की बाड़ी खरीदना चाहता था लेकिन उसने जमीन बेचने से इनकार कर दिया। इसके अलावा, करीब छह माह पहले लकेश्वर के बेटे पर चोरी का मामला भी उठा था, जिसे आपस में निपटा लिया गया था।


योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम

लकेश्वर को अपने पड़ोसी बुधराम के चरित्र पर भी संदेह था। वह लंबे समय से उससे रंजिश रखता था और मौका तलाश रहा था। 9 सितंबर की रात उसने बुधराम को शराब के नशे में देखा। इसके बाद नाबालिग साथी के साथ घर में घुसकर सो रहे पति-पत्नी और दोनों बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। बाद में चारों शवों को खाद के गड्ढे में दबा दिया।


पुलिस ने किया रीक्रिएशन, मिले हथियार

पुलिस ने आरोपियों से वारदात की पूरी रीक्रिएशन कराई। लकेश्वर और नाबालिग की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार — टंगिया, रॉड, गैंती और फावड़ा — बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *