कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदी बाजार अंतर्गत उतरदा गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे दंपती पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में 24 वर्षीय प्रवीण कुमार मरावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी कीर्ति मरावी (22) गंभीर रूप से घायल हो गईं। पांच महीने की गर्भवती कीर्ति का इलाज फिलहाल जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा में जारी है।
हादसा और बचाव
जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने के बाद कीर्ति करीब एक घंटे तक बेहोश पड़ी रहीं। होश में आने पर उन्होंने अपने ससुर को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दंपती को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि कीर्ति की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है। इस दंपती की शादी को महज़ आठ महीने ही हुए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि जिला मेडिकल अस्पताल से पुलिस को मेमो मिला था। इसके आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
गांव में शोक
घटना से पूरे गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के मुताबिक, हादसे के वक्त आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे और अचानक तेज चमक के साथ बिजली गिरी। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि बारिश और गरज-चमक के दौरान खेतों या खुले मैदानों में काम करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
