Chhattisgarh

छात्रावास के राशन में हेराफेरी! निजी गोदाम में पहुंचा दिया सामान, जांच में चावल की 6 बोरी कम

छात्रावास के राशन में हेराफेरी! निजी गोदाम में पहुंचा दिया सामान, जांच में चावल की 6 बोरी कम

गरियाबंद। जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए आबंटित राशन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दो दिन पहले संचालिका द्वारा भेजे गए मिनिडोर में राशन दुकान से लोड किया गया सामान छात्रावास लाने के बजाय रास्ते में फेमस लॉज के पास एक निजी कारोबारी के गोदाम में उतार दिया गया। घटना की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।

हॉस्टल प्रबंधन ने आनन-फानन में राशन वापस छात्रावास ले जाकर रखा, लेकिन जांच में पाया गया कि कुल राशन में से 6 बोरी चावल कम हैं।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी कलेक्टर भगवान सिंह उइके तक पहुंचते ही उन्होंने तुरंत जांच के निर्देश दिए। इसके बाद गरियाबंद एसडीएम हितेश्वरी बागे ने अफसरों को मौके पर भेजा।

जांच टीम को दोनों जगह से लोड-अनलोड की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। पूछताछ में अधीक्षिका कालेंदी मरकाम ने सफाई दी कि वाहन में तकनीकी खराबी आ गई थी, इसलिए राशन को अस्थायी तौर पर उतारा गया। वाहन ठीक होने के बाद पूरा सामान छात्रावास लाया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अधीक्षिका ने स्वयं या किसी कर्मचारी को राशन लेने क्यों नहीं भेजा।

कलेक्टर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला ने बताया कि जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

यह मामला छात्राओं के राशन की पारदर्शिता और प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *