रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को राजधानी में मीडिया से चर्चा के दौरान कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दुर्ग जिले के मचांदुर गांव में आर्मी जवान के घर लगे भगवा ध्वज विवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि भारत की धर्म-आस्था पर किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने धर्मांतरण रोकने के लिए नया एक्ट लाने की बात कही और कांग्रेस की ओर से वोट चोरी मुद्दे पर हो रही जनसभा को केवल “राजनीतिक शिगूफा” करार दिया।
मचांदुर में भगवा ध्वज विवाद पर गृहमंत्री की प्रतिक्रिया
गृहमंत्री शर्मा ने कहा – “जिस जवान के घर पर विवाद हुआ, वहां आज भगवा झंडा फहराया जाएगा। हमारे युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल टिकरिया वहां पहुंच रहे हैं। अगर धर्म-आस्था पर चोट होगी, तो आवाज उठेगी। झंडा वही लगेगा, जहां विवाद हुआ है।”
धर्मांतरण को लेकर नया एक्ट
विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। “लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। समाज में इससे द्वेष फैलता है। नए एक्ट का ड्राफ्ट तैयार है, इसे विधानसभा में पेश करेंगे ताकि पुलिस को कार्रवाई में आसानी हो।”
कांग्रेस की वोट चोरी जनसभा पर तंज
बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित वोट चोरी जनसभा पर हमला करते हुए शर्मा ने कहा – “राहुल गांधी कभी पोलिंग एजेंट या काउंटिंग एजेंट रहे ही नहीं हैं, इसलिए उन्हें प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। कांग्रेस केवल जनता को गुमराह कर रही है। मतदाता सूची में गड़बड़ी का सवाल उठाकर कांग्रेस बिहार जैसे राज्यों में सुधार का विरोध क्यों कर रही है?”
