रायपुर। राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के फैसले के बाद एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नियम के तहत अब बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, लेकिन इसका तोड़ खुद पेट्रोल पंप कर्मचारियों और आसपास के लोग निकाल चुके हैं। पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों को नसीहत दी जा रही है कि 10 रुपए किराए पर हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवा लें।
एसोसिएशन का नियम और कर्मचारियों का तोड़
पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने सड़क हादसों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट अनिवार्य करने का निर्णय लिया था। शुरुआत में समझाइश देकर पेट्रोल दिया गया, लेकिन बाद में साफ कहा गया कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा।
मगर पंप पर तैनात कर्मचारी ही इस नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वे उपभोक्ताओं को सलाह दे रहे हैं कि किसी और का हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवा लो या फिर पास से 10 रुपए में किराए पर हेलमेट ले लो।
हेलमेट पहनाने का मकसद या औपचारिकता?
मूल उद्देश्य था लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, लेकिन इस तरीके से नियम केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। कई उपभोक्ता कह रहे हैं कि अगर लोग सिर्फ पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट पहनेंगे और तुरंत उतार देंगे तो अभियान का औचित्य ही खत्म हो जाएगा।
पेट्रोल पंपों के आसपास नया धंधा
शहर के अलग-अलग इलाकों में, खासकर शंकर नगर इलाके में, कई लोग पेट्रोल पंपों के पास हेलमेट लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। ये लोग पेट्रोल भरवाने आए वाहन चालकों को किराए पर हेलमेट देते हैं और बदले में 10 रुपए वसूलते हैं। इसने अभियान की गंभीरता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
