Chhattisgarh

गरियाबंद में मितानिनों का उग्र विरोध, हाईवे जाम से घंटों ठप रहा ट्रैफिक

गरियाबंद में मितानिनों का उग्र विरोध, हाईवे जाम से घंटों ठप रहा ट्रैफिक

गरियाबंद। प्रदेशव्यापी हड़ताल में शामिल होने रायपुर जा रही जिले की मितानिनों को प्रशासन ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में ही रोक दिया। इस कदम से नाराज मितानिनों ने नेशनल हाईवे-130 पर तिरंगा चौक के पास चक्काजाम कर दिया। अचानक हुए इस विरोध से हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रशासन मितानिनों को रायपुर पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी आवाज राजधानी तक पहुंचने नहीं देना चाहती, जबकि उनका कहना है कि “जब तक मांगें सीधे रायपुर में नहीं रख पाएंगे, आंदोलन अधूरा रहेगा।”

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मितानिनों को सड़क खाली कराने की समझाइश दे रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी फिलहाल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *