नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि उनकी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के खिलाफ “अत्यंत शर्मनाक भाषा” का इस्तेमाल किया गया।
बीजेपी का तीखा हमला
बीजेपी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने बिहार की जनता का अपमान किया है। पार्टी ने कहा, “यह ऐसी गलती है कि अगर राहुल गांधी हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक भी कर लें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरभंगा जिले में हुई इस रैली का 33 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ता मंच पर पार्टी के झंडे लहराते और अभद्र नारे लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव दिखाई नहीं देते, लेकिन मंच पर इनके पोस्टर जरूर लगे थे।
जम्हूरा न्यूज़ इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।
विपक्ष पर “बिहारियों का अपमान” का आरोप
बीजेपी ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी गठबंधन ने बिहारियों का अपमान किया है, क्योंकि चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने दक्षिण भारत के नेताओं – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी – को बुलाया।
कांग्रेस का बचाव
कांग्रेस ने वीडियो और आरोपों से दूरी बनाते हुए कहा है कि पार्टी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती। वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा, “पीएम के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी से बेहद प्यार करती है और ऐसे शब्दों को बर्दाश्त नहीं करेगी।”
मतदाता सूची पर नया विवाद
इस पूरे विवाद के बीच चुनाव आयोग द्वारा जारी ‘विशेष पुनरीक्षण’ (Special Intensive Revision) प्रक्रिया ने भी सियासत गरमा दी है। आयोग ने अब तक करीब 65 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए हैं, जिनमें मृत्यु और पता बदलने जैसे कारण बताए गए हैं।
विपक्ष का आरोप है कि यह कदम लाखों मतदाताओं को वोट देने से वंचित करने और बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार’ रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं। यह यात्रा 17 अगस्त को शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना है।
