बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। नाहंदा गांव में झोपड़ी में अकेले रहने वाली एक महिला जब तीज मनाने बाहर गई, तभी उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने 2.54 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भीख और घर बेचकर जोड़े थे पैसे
गांव की अमृत वैष्णव भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करती है। संतान न होने के कारण वह अकेले रहती है। कुछ समय पहले उसने अपना आधा घर गांव के ही एक शख्स को बेच दिया था, जिससे उसे 2 लाख 50 हजार रुपये मिले। यह रकम उसने कमरे में रखी पेटी के अंदर एक स्टील के डिब्बे में छिपाकर रखी थी। इसके अलावा, भीख से जमा किए 4 हजार रुपये उसने अलग थैले में रख छोड़े थे।
तीज पर्व से लौटी तो टूटा मिला ताला
घटना के दिन अमृत वैष्णव तीज पर्व मनाने के लिए बाहर गई थी। वापस लौटी तो देखा कि दरवाजे और पेटी का ताला टूटा हुआ है। जब उसने पेटी खोली तो अंदर रखी सारी नकदी गायब थी।
कोटवार और ग्रामीणों को दी सूचना
घबराई महिला ने तुरंत गांव के कोटवार और आसपास के ग्रामीणों को चोरी की जानकारी दी। बाद में सभी लोग उसे साथ लेकर देवरी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
देवरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से सुराग जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
