जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। बस्तर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जगदलपुर-सुकमा नेशनल हाईवे पर झीरम नाला उफान पर आ गया। नाले पर पानी सड़क से करीब दो फीट ऊपर बहने लगा, जिससे नेशनल हाईवे को एहतियातन बंद करना पड़ा। सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है और लंबा जाम लग गया है।
मौसम विभाग ने 26 जिलों में जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और बस्तर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण आने वाले दिनों में भी प्रदेशभर में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।
सरगुजा से बस्तर तक बारिश का असर
पिछले 24 घंटे में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। वहीं रायपुर और दुर्ग संभाग में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है।
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, 3 मासूमों की मौत
बिलासपुर जिले में बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के चार बच्चे बाढ़ के पानी में बह गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक की तलाश अभी जारी है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। नदी-नालों के आसपास जाने पर सख्त मनाही है। पुलिस और रेस्क्यू टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
