Chhattisgarh

बिलासपुर: मोबाइल गेम के चक्कर में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: मोबाइल गेम के चक्कर में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur Crime News: रतनपुर में गुमशुदा नाबालिग की हत्या का खुलासा, मोबाइल छीनने की कोशिश में दोस्त ने ली जान

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रतनपुर इलाके में 15 दिन से लापता नाबालिग की हत्या का राज खुल गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए मृतक के ही दोस्त छत्रपाल सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ खुलासा

1 अगस्त 2025 को मृतक के चाचा धनंजय सूर्यवंशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका 14 वर्षीय भतीजा चिन्मय सूर्यवंशी 31 जुलाई की शाम 4:30 बजे घर से मोबाइल लेकर निकला था और वापस नहीं लौटा। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।

लगातार खोजबीन के बाद, गुरुवार को ग्राम भरारी स्थित सालों से बंद पड़े प्राथमिक स्कूल भवन में चिन्मय का शव बरामद किया गया।

मोबाइल गेम बना हत्या की वजह

जांच में सामने आया कि आरोपी छत्रपाल सूर्यवंशी भी मोबाइल गेम्स का आदी था। परिवार द्वारा मोबाइल छीन लिए जाने के बाद उसने दोस्त चिन्मय से फोन मांगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ा और गुस्से में छत्रपाल ने चिन्मय का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बंद पड़े स्कूल के कमरे में छिपा दिया।

पुलिस की कार्रवाई

  • तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से पुलिस को अहम सुराग मिले।
  • मृतक के दोस्तों से पूछताछ में आरोपी तक पुलिस पहुँची।
  • सख्ती से पूछताछ में छत्रपाल ने जुर्म कबूल कर लिया।

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *