National

बड़ी खबर: पुरी के जगन्नाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, दीवारों पर पोस्टर मिले, सुरक्षा बढ़ी

बड़ी खबर: पुरी के जगन्नाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, दीवारों पर पोस्टर मिले, सुरक्षा बढ़ी

पुरी, ओडिशा — देश के चार धाम में शामिल ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर को आतंकी हमले की धमकी से हड़कंप मच गया है। मां बुढ़ी ठाकुराणी मंदिर की दीवार पर ओड़िया भाषा में लिखे दो पोस्टर मिले हैं, जिनमें मंदिर को ध्वस्त करने की धमकी दी गई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पोस्टरों पर कई फोन नंबरों के साथ पीएम मोदी और दिल्ली जैसे शब्द भी लिखे हैं, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह पोस्टर मंगलवार देर रात लगाए गए होंगे।

पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई टीमें धमकी देने वालों की तलाश में जुटी हैं। घटना के बाद मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

12वीं सदी में निर्मित जगन्नाथ मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। यहां होने वाली रथ यात्रा विश्व प्रसिद्ध है। ऐसे में इस तरह की धमकी ने प्रशासन और श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *