छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रहने वाले और सड़क सुरक्षा को जीवन का मिशन बनाने वाले महेश मिश्रा को इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। 15 अगस्त को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही नगर सेना में नायक (Lance Naik) पद पर कार्यरत मिश्रा को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी दिया जाएगा।
पिछले 18 सालों से वे अपने खर्च पर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अब तक 500 से अधिक शिविरों में 4 लाख से ज्यादा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा चुकी है। हेलमेट और सीट बेल्ट की अहमियत समझाने से लेकर जरूरतमंद चालकों को मुफ्त चश्मे बांटने और सड़कों के गड्ढे भरवाने तक—वे लगातार सक्रिय रहे हैं।
शिक्षा में भी अव्वल मिश्रा संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और इस समय पीएच.डी. कर रहे हैं। 2022 में उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ। सम्मान की घोषणा पर उन्होंने कहा—“यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे जिले और समाज का सम्मान है। यह पदक मेरी मुहिम को और मजबूती देगा।”
