रायपुर, 9 अगस्त 2025। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के गृहग्राम बगिया से जशपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया और बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को ई-रिक्शा भेंट किए। मुख्यमंत्री ने खुद स्व-सहायता समूह की सदस्य गिलसोनिका पाण्डे के ई-रिक्शा में बैठकर बगिया निवास परिसर की सवारी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-रिक्शा पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ कम लागत वाला परिवहन साधन है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और स्थानीय परिवहन सेवाओं में अपनी भूमिका निभा सकेंगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की बहनों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने बताया कि राज्य में मोदी की गारंटी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत 18 लाख आवास तेजी से बनाए जा रहे हैं। आवास प्लस प्लस योजना के तहत पात्र परिवारों को जमीन, टू-व्हीलर और मासिक आमदनी का लाभ भी मिलेगा।

महतारी वंदन योजना के जरिए 70 लाख बहनों को प्रति माह ₹1,000, तेंदूपत्ता संग्राहकों के समर्थन मूल्य में वृद्धि, और गांव-गांव में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित करने की योजनाएं लागू की जा रही हैं। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले जाएंगे।
ई-रिक्शा परिचालन रूट
- फरसाबहार: प्रतिमा भगत, मदनावती, राजकुमारी पैंकरा, उर्मिला भगत
- दुलदुला: बिंदेश्वरी देवी, पार्वती साय, संगीता देवी, बिमला देवी
- कांसाबेल: गिलसोनिका पाण्डे, तियासो पैंकरा, नीता रवानी, अंगावती बाई
कार्यक्रम में कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
