रायपुर, 05 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ में श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत मंगलवार को दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 765 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

ढोल-मंजीरों की मंगल ध्वनि और जय श्री राम के नारों के बीच श्रद्धालुओं के चेहरे पर उत्साह और प्रसन्नता झलक रही थी। इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने कहा, “आज पहली बार हम सभी बुजुर्ग श्रद्धालुओं को सामूहिक रूप से विदा कर रहे हैं। यह एक पुण्य कार्य है। हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपने ईष्ट देव के दर्शन कर सके।”

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय श्रवण कुमार की तरह श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन करा रहे हैं। पहली बार राजनांदगांव से अयोध्या धाम के लिए ट्रेन रवाना हुई है।
रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार पर 6 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिससे स्टेशन को नया स्वरूप मिलेगा। सभी यात्रियों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं।
