रायपुर, 06 अगस्त 2025। रायपुर पुलिस विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने विभागीय ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। माना थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति से ₹12 लाख नकद बरामद किए गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के यह रकम वापस कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने सख्त एक्शन लिया है। तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं और थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, 4 अगस्त की रात माना थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और तलाशी में उसके पास से ₹12,00,000 नकद बरामद हुए।
- पुलिस ने नकदी जब्त करने या पूछताछ करने के बजाय रकम वापस लौटा दी।
- अगली सुबह व्यक्ति को थाने बुलाकर पैसे सौंप दिए गए, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
कौन-कौन हुए सस्पेंड?
आंतरिक जांच के बाद SSP ने कार्रवाई करते हुए:
✔ प्रधान आरक्षक रमेश राठौर,
✔ आरक्षक हेमंत राठौर और
✔ आरक्षक शिव निराला को निलंबित कर दिया।
वहीं थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच किया गया, हालांकि वे इस बरामदगी में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं थे।
क्यों बढ़ी चिंता?
इतनी बड़ी रकम मिलने के बावजूद किसी भी कानूनी प्रक्रिया का पालन न करना गंभीर लापरवाही मानी गई है। यह मामला पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है।
