बलरामपुर, 05 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से फूड पॉइजनिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, हरिगवां गांव में एक परिवार के चार लोगों की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब उन्होंने अनजाने में ऐसी सब्जी खा ली, जिसमें छिपकली गिर गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की रात परिवार में चने की सब्जी बनाई गई थी। उसी दौरान सब्जी में छिपकली गिर गई। इस बात से अनजान परिवार के तीन बच्चों समेत चार लोगों ने खाना खाया। खाने के कुछ समय बाद सभी की तबीयत अचानक खराब होने लगी और उन्हें उल्टी, जी मिचलाना और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई दिए।
परिजनों ने आनन-फानन में सभी को सीएचसी वाड्रफनगर में भर्ती कराया। डॉक्टरों की निगरानी में फिलहाल सभी का इलाज जारी है। प्राथमिक जांच में इसे फूड पॉइजनिंग का मामला बताया जा रहा है।
गांव में मचा हड़कंप
घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर टीम भेजकर परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की। डॉक्टरों ने लोगों को खाने-पीने में स्वच्छता और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
