National

डबल वोटर ID विवाद में फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

डबल वोटर ID विवाद में फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया है। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आरोप है कि उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में बिहार में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण हुआ। इसके पहले ड्राफ्ट में नाम न होने की बात कहकर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है।

लेकिन अब सामने आया है कि तेजस्वी यादव के पास एक नहीं बल्कि दो वोटर आईडी कार्ड हैं। इसी आधार पर चुनाव आयोग ने दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के जरिए नोटिस भेजकर EPIC डिटेल्स की जानकारी मांगी है।

तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं

नोटिस में तेजस्वी यादव से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि कैसे उनके पास दो अलग-अलग वोटर कार्ड हैं। अगर यह आरोप सही साबित होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *